SSC GD Exam Center List: एसएससी जीडी के नए परीक्षा केंद्र यहां देखें, बदल गए सभी परीक्षा केंद्र?

SSC GD Exam Center List : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस वर्ष एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती हेतु विभिन्न प्रकार की रिक्तियां निकाली गई थी जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक रखी गई थी। एसएससी जीडी एग्जाम में शामिल होने के लिए देश भर से लगभग लाखों अभ्यर्थियों ने इसका आवेदन किया था। एसएससी जीडी एग्जाम की तारीख लगभग 10 जनवरी से 24 जनवरी तक निर्धारित की गई है। एसएससी जीडी एग्जाम परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था उनको निरंतर ही परीक्षा केंद्रों की लिस्ट का इंतजार है |

एसएससी जीडी एग्जाम के आवेदकों के लिए एक बड़ी खुशी की बात है कि उनका एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि शिक्षा विभाग ने एसएससी जीडी एग्जाम की सेंटर लिस्ट जारी कर दी है जिससे अभ्यार्थी अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र का पता कर सकते हैं। अगर आपने भी एसएससी जीडी एग्जाम का आवेदन किया था एवं आपको भी एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट का इंतजार था ताकि आप अपने ही परीक्षा केंद्र का पता लगा सके तो और आप एसएससी जीडी एक्जाम सेंटर लिस्ट देखना चाहते हैं तो हमारे साथ निश्चित रूप से इस लेख में बने रहे ताकि हम आपको विस्तृत जानकारी प्रदान कर सकें और आप अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र का पता कर सके |

1लेख विवरण एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट
2आयोजन कर्ताकर्मचारी चयन आयोग
3स्तरकेंद्र स्तरीय
4सन 2023
5स्थान लगभग 9 रीजन में
6एग्जाम डेटजल्द ही अपडेट करेंगे
7ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

एसएससी जीडी एग्जाम के लिए रीजन

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जीडी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न स्थानों पर करवाया जाएगा तथा इस एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए लगभग 9 डिग्री निर्धारित किए गए हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है :-

  • पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर)
  • उत्तरी क्षेत्र (एनआर)
  • कर्नाटक, केरल क्षेत्र (केकेआर)
  • उत्तर पश्चिमी उप-क्षेत्र (एनडब्ल्यूआर)
  • मध्य प्रदेश उप-क्षेत्र (एमपीआर)
  • पूर्वी क्षेत्र (ईआर)
  • दक्षिणी क्षेत्र (एसआर)
  • उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर)
  • मध्य क्षेत्र (सीआर)

एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट 2023

एसएससी जीडी परीक्षा सरकार के द्वारा देशभर में आयोजित की जाती है जिसमें हर राज्य से लगभग लाखों विद्यार्थी आवेदन करते हैं एसएससी जीडी परीक्षा में आवेदन होने के बाद एसएससी जीडी परीक्षा विभाग परीक्षा की एग्जाम सेंटर लिस्ट भी जारी करता है जिसमें विद्यार्थी अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र का पता लगा सके एवं परीक्षा में शामिल हो सके।

इस वर्ष भी परीक्षा आयोग द्वारा एसएससी जीडी परीक्षा की घोषणा की गई थी जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई थी। एसएससी जीडी परीक्षा के लिए हर राज्य से विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक तिथि रहते अपने आवेदन किए थे और शिक्षा विभाग ने एसएससी जीडी परीक्षा की तिथि भी 10 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य घोषित कर दी है, जिसके बाद और विद्यार्थियों को निरंतर एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट की प्रतीक्षा है | एसएससी जीडी परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होती है जिसमें लगभग 160 के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे एसएससी जीडी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रयोग किया जाएगा |

यदि आप एसएससी जीडी एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि जब आप एसएससी जीडी की परीक्षा देने एग्जाम हॉल में जाएंगे तो आपको परीक्षा प्रवेश पत्र अपने साथ में ले जाना अनिवार्य होगा इसके बिना आप एसएससी जीडी परीक्षा के लिए एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए आपको अनिवार्य रूप से अपना प्रवेश पत्र ले जाना होगा इसके साथ आप आईडी प्रूफ के तौर पर यह दस्तावेज भी परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं – पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि |

एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर कोड

भागलपुर (3201)वाराणसी (3013)गंगटोक (4001)हुगली (4418डिब्रूगढ़ (5102)
दरभंगा (3202)लखनऊ (3010)कोलकाता (4410)सिलीगुड़ी (4415)गुवाहाटी (5105)
मुजफ्फरपुर (3205)मेरठ (3011)कवरत्ती (9401)बेंगलुरु (9001)जोरहाट (5107)
पटना (3206)पोर्ट ब्लेयर (4802)हुबली (9011)मंगलुरु (9008)सिलचर (5111)
पूर्णिया (3209)रांची (4205)एर्नाकुलम (9213)त्रिशूर (9212)इंफाल (5501)
आगरा (3001)बालासोर (4601)तिरुवनंतपुरम (9211)रायपुर (6204)चुराचंदपुर (5502)
बरेली (3005)भुवनेश्वर (4604)बिलासपुर (6202)दुर्ग-भिलाई (6205)उखरुल (5503)
गोरखपुर (3007)कटक (4605)भोपाल (6001)ग्वालियर (6005)शिलांग (5401)
झांसी (3008)ढेंकेनाल (4611)इंदौर (6006)जबलपुर (6007)आइजोल ( 5701)
कानपुर (3009)राउरकेला (4610)सतना (6014)सागर (6015)कोहिमा (5302)
प्रयागराज (3003)संबलपुर (4609)उज्जैन (6016)ईटानगर (5001) दिल्ली (2201) आदि

एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट कैसे चेक करें

  • एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट 2030 को चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात वेबसाइट का होमपेज आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको एग्जाम सेंटर की लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एग्जाम सेंटर की लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन प्रदर्शित हो जाएगा जिसमें आवेदक की राज्य जिला एवं ब्लॉक की समस्त जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदक की समस्त सही जानकारी करने के पश्चात आपको कोर्ट कैचर करना होगा एवं सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • सबमिट की बटन पर क्लिक करने के पश्चात एसएससी जीडी एग्जाम सेंटर लिस्ट 2023 आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी एवं आप‌ उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं |

एसएससी जीडी एग्जाम की परीक्षा तारीख कौन-कौन से घोषित की गई है?

एसएससी जीडी एग्जाम की परीक्षा के लिए 10 जनवरी से 24 जनवरी तक तारीख निर्धारित की गई है एवं इन तरीकों के मध्य एसएससी जीडी एग्जाम की परीक्षा होगी |

एसएससी जीडी परीक्षा किस किस के लिए आयोजित की जाती है?

एसएससी जीडी परीक्षा देशभर के सभी राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है |

एसएससी जीडी परीक्षा सेंटर लिस्ट 2023 में क्या बदलाव किए गए है?

एसएससी जीडी परीक्षा सेंटर लिस्ट 2023 को अब क्षेत्र बार कर दिया है जिससे उम्मीदवारो को परीक्षा में शामिल होने में आसानी होगी |

Leave a Comment